
CG: तालाब में नहाने के दौरान डूबने से 17 साल के लड़के की मौत
जांजगीर चांपा। जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, यहां अकलतरा ग्राम पंचायत चंदनिया निवासी अर्जुन सिंह मौवार 17 वर्ष पिता सरोज कुमार मौवार रविवार सुबह रोज की तरह तालाब में नहाने गया था, लेकिन जिंदगी की आखिरी सुबह बन गई।
परिजनों ने बताया कि अर्जुन को मिर्गी के दौरे पढ़ते थे इस वजह से वह तालाब में डूब गया, यह कोई अकेला मामला नहीं है, अकलतरा ब्लाक इन दीनों मासूमों की दर्दनाक मौतों का गवाह बनता जा रहा है, बीते एक सप्ताह में डूबने की यह तीसरी घटना है, दो दिन पहले ही ग्राम पंचायत बरगवां की एक बच्ची तालाब में डूब कर अपनी जान गवा बैठी थी।
अन्य सम्बंधित खबरें