news-details

CG : आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में बवाल, समय से कुछ मिनट देर पहुंचे परीक्षार्थी

मनेन्द्रगढ़। जिले में आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर रविवार को परीक्षा केंद्र के बाहर विवाद की स्थिति बन गई। जानकारी के अनुसार, कई परीक्षार्थी समय से कुछ मिनट देर से पहुंचे, लेकिन परीक्षा केंद्र के गेट को परीक्षा समय से आधे घंटे पहले ही बंद कर दिया गया था। जिससे कई अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। नाराज परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र के बाहर विरोध किया और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।



इस परीक्षा का आयोजन व्यापम के माध्यम से आबकारी विभाग में आरक्षक के 200 पदों के लिए किया जा रहा है। जिसमे 15 मिनट पहले पहुंचने के निर्देश जारी किये गए थे।


अन्य सम्बंधित खबरें