news-details

महासमुंद : सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 5 लाख 86 हजार रुपये की ठगी

एक व्यक्ति के परिवार के लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 5 लाख 86 हजार रुपये की ठगी कर ली गई, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

ग्राम कौवांझर थाना तुमगांव निवासी गेंदराम जांगडे का एन.एच. 53 रोड़ कौवाझर में रंगीला नाम से ढ़ाबा था जहाँ एक व्यक्ति गोविंद राम बेहरा का आना जाना था. इसी दौरान गेंदराम की लड़की प्रितिका कालेज की पढाई कर रही थी, जिसकी नौकरी के लिए गेंदराम ने उसके साथ बात की.

बातचीत के दौरान गेंदराम जांगडे ने बताया कि एक आदमी है जो नौकरी लगवा सकता है. जिसपर गोविंद राम बेहरा अपने बेटी के नौकरी के लिए बोला तो गोविंद राम बेहरा ने उसे शशी कुमार तांडी से मुलाकात करवाया. जिसने बताया कि पंचायत विभाग में चपरासी का पोस्ट खाली है, जिसके लिए साहब लोगो को पैसा देना पड़ेगा और फिर लड़की की नौकरी लग जायेगी.

इसके बाद 15 अक्टूबर 2024 को कौवाझर के रंगीला ढाबा मे गोविंद राम बेहरा के सामने प्रार्थी गेंदराम ने शशी कुमार तांडी को नगद 1 लाख रु. दिया. पैसे लेने के कुछ दिन बाद शशी कुमार तांडी ने गेंदराम जांगडे एवं उसकी पुत्री को रायपुर बुलाया और वहां विधानसभा के पास महाअभिलेखागार कार्यालय के केटिंन में मिला और गेंदराम की पुत्री का कागजात चेक करने के बाद फिल्ड या आफिस में नौकरी करने चाहते हो पुछा.

गेंदराम ने जो अच्छा हो वहां करवा दो कहा और अपनी पुत्री को लेकर घर आ गया. फिर करीबन एक सप्ताह बाद शशी कुमार तांडी ने गेंदराम को फोन लगाकर बोला कि तुम्हारी ज्वाइनिंग लेटर जारी हो गया है और पैसा देना पड़ेगा नहीं तो साहब लोग बोल रहे है कि 15 दिन में ज्वाईनिंग आदेश कैंशल हो जायेगा.

इसके बाद गेंदराम को विडियो कॉल के माध्यम से संयुक्त कलेक्टर जिला रायपुर से हस्ताक्षर हुआ कार्यालय ग्रामीण पंचायत विभाग छत्तीसगढ सेक्टर नार्थ ब्लाक ए नवा रायपुर अटल नगर का आदेश पत्र दिखाया और रायपुर बुलाया जहाँ गेंदराम ने फिर उसे नगद 50,000  हजार रूपये जिला पंचायत रायपुर आफिस के सामने शासकीय वाहन क्रमांक CG 02 AU 6633 अर्टिगा कार के अंदर बैठकर दिया.

इसके बाद शशी कुमार तांडी ने कार्यालय ग्रामीण छ0ग0 विभाग का भृत्य पद के लिए आदेश पत्र दिया और 04 नवंबर 2024  को फिर और पैसा लगेगा बोलकर 50,000 हजार रूपये ले लिए जिसे गेंदराम ने डेविड चंद्राकर से उधारी पैसा मांगकर महासमुंद के पंजाब नेशनल बैंक में जाकर पैसा को डलवाया.

इसी तरह फिर ज्वाईनिंग के लिए डी.डी. बनाने के लिए 11,000  हजार रूपये की जरूरत है बोलने पर 11 नवंबर 2024 को फिर फोन पे के माध्यम से गेंदराम ने शशी कुमार तांडी को पैसा दिया.

इसके बाद शशी कुमार तांडी ने गेंदराम को फोन करके रायपुर बुलाया, तब गेंदराम अपनी बेटी प्रितिका जांगडे के साथ रायपुर गया. जहाँ शशी कुमार तांडी ने उसे जिला पंचायत कार्यालय रायपुर के सामने प्रितिका को कार्यालय के अंदर लेकर गया और फिर कुछ देर बाद वापिस आकर बोला कि फिल्ड में हम लोग जा रहे है तुम यहीं रहो तब तक गेंदराम वहीं था फिर शाम को गेंदराम की बेटी प्रितिका शशी कुमार तांडी के साथ वापस आयी फिर वह अपनी बेटी को लेकर वापस घर आ गया.

शशी कुमार तांडी ने गेंदराम को बोला कि तुम्हारे जान पहचान में अगर कोई हो जिसे नौकरी की जरूरत है तो बताना महिला बाल विकास पिथौरा (महासमुंद) में फिल्ड आफिसर की जरूरत है, तब गेंदराम अपने रिश्तेदार रामु सोनवानी निवासी बुंदेली जो नौकरी के लिए राजी हो गया तब शशी कुमार तांडी द्वारा नौकरी के लिए 1,10,000 हजार की मांग किया, तब रामु सोनवानी द्वारा अपनी भतीजी रूपाली सोनवानी एवं उसके समक्ष 27 दिसंबर 2024 को कलेक्टर कार्यालय के पीछे महासमुंद बाल विकास विभाग के सामने अपनी नौकरी के लिए 11,000 हजार डी.डी बनाने के लिए नगद तथा रूपाली सोनवानी के लिए जनपद पंचायत पिथौरा में कम्प्यूटर आपरेटर की नौकरी लगाने के लिए 11,000 हजार रूपये डी.डी. बनाने के लिए दिया.

इसके बाद शशी कुमार तांडी ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय रायपुर में वाहन चालक की जरूरत है, जिसपर गेंदराम ने अपने भतीजे दिलीप जांगडे के लिए शशी कुमार तांडी को डी.डी बनाने के लिए नगद 11,000 हजार रूपये दिया तथा 30 दिसंबर 2024 को तुमगांव के बसंत च्वाईस सेंटर से फोन के माध्यम से 40,000  हजार रूपया दिया.

इसके बाद 31 दिसंबर 2024 को रामु सोनवानी ने अपनी भतीजी रूपाली सोनवानी के लिए 30,000  हजार बुंदेली के च्वाईस सेंटर से शशी कुमार तांडी द्वारा मांगने पर उसके फोन पे नंबर पर डाल दिया.

फिर 03 जनवरी 2025 को 50,000  हजार रूपया फोन पे के माध्यम से एवं 04 जनवरी 2025 को 50,000 हजार रूपया तुमगांव के बसंत च्वाईस सेंटर से रामु सोनवानी के द्वारा गेंदराम को देने पर शशी कुमार तांडी को दिया.

फिर करीबन 15 दिन बाद शशी कुमार तांडी द्वारा स्वंय जनपद पंचायत पिथौरा में आकर रामु सोनवानी को महिला बाल विभाग में नियुक्त के संबंध में नियुक्ति आदेश पत्र दिया. तथा उसके साला जितेन्द्र चेलक को तकनीकी सहायक जिला पंचायत महासमुंद एवं उसकी साली नेहा चेलक को डाटा एन्ट्री आपरेटर कलेक्टर कार्यालय दुर्ग में नौकरी लगवाने के लिए शशी तांडी द्वारा डी डी बनाने के लिए पैसा मांगने पर फोन के माध्यम से 22,000 हजार रूपये लिया.

इसके बाद इन लोगो की नौकरी के लिए आदेश जारी करवाने 09 जनवरी 2025 को 75,000 हजार रूपया एवं 25,000  हजार रूपये फोन के माध्यम से गेंदराम के साला जितेन्द्र चेलक एवं अनुप चेलक के द्वारा दिया गया एवं 10 जनवरी 2025 को अनुप चेलक द्वारा पुन: 50,000  हजार रूपया शशी तांडी के फोन पे नौकरी के लिए डलवाया.

शशी तांडी ने गेंदराम की पुत्री प्रितिका जांगडे का आफिस जाने के संबंध में पुछने पर जब बोलुंगा मै बोलूँगा तब जाना और अपने नियुक्त आदेश को मत दिखाना बोलता था.

इस तरह शशी कुमार तांडी ने गेंदराम की पुत्री एवं उसके परिवार के किसी भी लोगो का नौकरी नही लगाया है व उन्हें फर्जी नियुक्ति आदेश देकर कुल रकम 5 लाख 86  हजार रूपया लेकर धोखाधडी कर लिया.

इस मामले में लिखित आवेदन पर पुलिस ने आरोपी शशी कुमार तांडी के विरुद्ध अपराध धारा 318(4), 336(3), 338, 340(2), BNS का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.



अन्य सम्बंधित खबरें