
छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है।
देशभर में मानसून सक्रिय है और अधिकांश हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में शनिवार से 28 जुलाई तक बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि तटीय पश्चिम बंगाल और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के आसपास के क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे आसपास के राज्यों में भी मौसम बिगड़ सकता है।
विदर्भ, छत्तीसगढ़, कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं, शनिवार और रविवार को पूर्वी-पश्चिमी मध्य प्रदेश तथा पूर्वी राजस्थान में अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
इसके अलावा, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के भीतर ओडिशा और झारखंड में भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है।