
तुमगांव में विश्व हिंदू परिषद के बैठक का आयोजन
रूपानंद साव, संगठन की विस्तार की दृष्टि से तुमगांव में विश्व हिंदू परिषद का बैठक आयोजित किया गया और तुमगांव खंड में संगठन का विस्तार करने के लिए चर्चा हुई बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री बसंत देवता एवं जिला विशेष संपर्क प्रमुख रमेश कर जी उपस्थित हुए.
तुमगांव खंड के प्रत्येक गांव में विश्व हिंदू परिषद का ग्राम समिति बनाने के लिए बैठक में उपस्थित सभी हिंदू भाइयों ने प्रत्येक गांव में समिति बनाने के लिए संकल्प लिया.
बैठक में जितेंद्र साहू, विजय यादव, शत्रुघ्न निषाद, रोहित साहू, भूपेंद्र पटेल, गणेश निषाद, जागेश्वर निषाद, देवलाल साहू, भारत यादव, यशवंत यादव, चंदू निषाद, सागर साहू, देवराज साहू, दुर्गेश निषाद, नीरज निषाद, गुलशन निषाद, लखन निषाद, पुनीत साहू आदि हिंदू युवा उपस्थित रहे.
बैठक का प्रारंभ ओम के उच्चारण के साथ, उसके पश्चात विजय महामंत्र और फिर परिचय के पश्चात संगठन के विस्तार पर चर्चा हुआ, संगठन के विस्तार करने में युवाओं में उत्साह देखने को मिला.