
महासमुंद : वन विभाग के कर्मचारी ने दर्ज करायी फेंसिंग तार चोरी की शिकायत
वन परिक्षेत्र महासमुंद के कक्ष क्रमांक 69 तुमाडबरी से चैनलिंक फेंसिंग तार की चोरी की शिकायत वन विभाग के कर्मचारी ने महासमुंद थाने में दर्ज करायी है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना में लिया है.
वन परिक्षेत्र महासमुंद के परिसर रक्षी कौशल कुमार आडिल ने पुलिस को बताया कि उनके कार्य क्षेत्र के अधीन कक्ष क्रमांक 69 रकबा 20.000 हेक्टेयर क्षेत्र में भारतमाला परियोजना अंतर्गत क्षतिपूर्ति सिंचित मिश्रित वृक्षारोपण किया गया है, जिसकी सुरक्षा हेतु चैनलिंक फैसिंग कार्य कराया गया है.
कौशल ने बताया कि 20 जुलाई 2025 को शाम करीब 6 बजे उसने भ्रमण के दौरान देखा तो सब सही सलामत सुरक्षित था. अगले दिन सुबह 6 बजे क्षेत्र भ्रमण के लिए गया तो लोहे का 03 बंडल चैनलिंक फेंसिंग तार कीमती करीबन 14,000 रूपये नहीं था, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है. आसपास पता तलाश करने पर भी नहीं मिला तो 25 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गई है.
मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 305(e)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.