
बलिदान देने वाले सैनिक केवल योद्धा नहीं बल्कि हमारी असली प्रेरणा है : प्रो. अनुसुइया
जिले के एकमात्र अंग्रेजी कॉलेज स्वामी आत्मानंद आदर्श महाविद्यालय महासमुंद में 26 जुलाई दिन शनिवार को कारगिल दिवस मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के पूजन से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. अनुसूया अग्रवाल ने स्वागत भाषण की कड़ी में छात्रों को देशभक्ति, कर्तव्य निष्ठा और सेवा भावना के लिए प्रेरित किया और कहा कि आज का यह दिन हमें याद दिलाता है कि देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिक केवल योद्धा नहीं बल्कि हमारी असली प्रेरणा है। हमें अपने जीवन में भी ऐसा कुछ करना चाहिए जिससे देश को हम पर गर्व हो। छात्र जीवन केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि राष्ट्र निर्माण में आपकी भूमिका अहम है ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय में कार्यरत लैब टेक्नीशियन भूतपूर्व सैनिक शेषनारायण साहू का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत, अभिनंदन एवं सम्मान किया गया। अपने उद्बोधन में उन्होंने अपने पुराने अनुभवों को साझा किया और बताया कि किस तरह से अनुशासित होकर हम देश की सुरक्षा व एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण में अपना योगदान दें सकते हैं। इसके अलावा कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रा. प्रतिमा चंद्राकर हिंदी, रवि देवांगन अर्थशास्त्र, तरुण कुमार बांधे वाणिज्य, जगतारण बघेल लैब टेक्नीशियन, नानक साहू कंप्यूटर ऑपरेटर समेत समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
अन्य सम्बंधित खबरें