
अगस्त से लागू होंगे बड़े बदलाव, UPI, SBI कार्ड और FASTag यूजर्स जरूर जानें
अगस्त की शुरुआत के साथ ही देशभर में कई अहम बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जो सीधे तौर पर आपकी जेब और यात्रा दोनों को प्रभावित करेंगे। UPI ट्रांजैक्शन से लेकर SBI क्रेडिट कार्ड और FASTag यूजर्स के लिए कुछ नए नियम 1 अगस्त से प्रभावी हो जाएंगे। अगर आप इन सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं, तो यह जानना बेहद जरूरी है कि नया क्या बदलने वाला है और इसका आप पर क्या असर होगा।
UPI यूजर्स के लिए नई लिमिट
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) अब UPI प्लेटफॉर्म पर ट्रैफिक और सर्वर लोड को बैलेंस करने के लिए नया नियम लागू कर रहा है।
UPI ऐप्स को लेकर एक बड़ा बदलाव एक अगस्त 2025 से लागू होंगे, एक दिन में अधिकतम 50 बार ही बैलेंस चेक किया जा सकेगा। चाहे आप Google Pay, PhonePe, Paytm का इस्तेमाल कर रहे हो, तो भी एक दिन में 50 बार से ज्यादा बैलेंस नहीं चेक कर पाओगे।
अभी तक इस पर कोई सीमा नहीं थी — आप चाहे जितनी बार भी अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते थे।
SBI कार्ड
अगर आप SBI का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। SBI Cards & Payment Services Ltd. ने अपने ग्राहकों को मिलने वाले कॉम्प्लिमेंटरी एयर एक्सिडेंट इंश्योरेंस को बंद करने का फैसला लिया है।
11 अगस्त 2025 से मुझे बताए गए कार्डों की सुविधा को खत्म की जा रही है:
SBI Card Elite, SBI Card Miles, SBI Card Miles Prime – ₹1 करोड़ का इंश्योरेंस बंद होगा
SBI Card Prime, SBI Card Pulse – ₹50 लाख का इंश्योरेंस बंद होगा
यानी अब इन कार्ड्स पर एयर ट्रैवल करते समय पहले की तरह फ्री एक्सिडेंट कवरेज नहीं मिलेगा। भविष्य में यात्रा बीमा के लिए आपको अलग से इंतजाम करना पड़ सकता है।
15 अगस्त से लॉन्च होगा FASTag एनुअल पास
देशभर में टोल पेमेंट को और भी सरल बनाने के लिए सरकार एक नई स्कीम ला रही है।
केंद्रीय मंत्रालय के द्वारा अब एक नया FASTag Annual Pass शुरू कर दिया गया है, जिसे हाईवे पर लगातार सफर करने वाले लोगों को फायदा होगा।
यह पास खास तौर पर रेगुलर ट्रैवलर्स, ट्रांसपोर्टर और लॉन्ग डिस्टेंस कम्यूटर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। इससे बार-बार टोल पेमेंट करने की झंझट नहीं रहेगी और ट्रैवल एक्सपीरियंस भी स्मूद होगा।