
सरायपाली : बोलेरो को देख हड़बड़ाया बाइक चालक, डिवाइडर से टकराया, 1 की मौत
सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम अन्तर्ला के पास बोलेरो के आने से तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया गया की बाइक सवार चारों युवक शराब के नशे में थे. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी बाइक चालक के खिलफ केस दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम बरडीह निवासी खगेश्वर ऊर्फ जितेन्द्र सोना पिता कमील सोना उम्र 26 वर्ष 02 अगस्त को शाम करीब 4 से 04:30 बजे के मध्य अपने साथी गजेन्द्र, नंदलाल, गोपीनाथ के साथ स्प्लेंडर मोटरसायकल बिना नंबर से पंधी काम करने गया था. काम करने के पश्चात ग्राम तोरेसिंहा पैसा लेने के बाद गोहिरापाली शराब भट्टी में चारों शराब पीने के बाद उक्त मोटर सायकल को जितेन्द्र ऊर्फ खगेश्वर सोना चलाते हुए तीनों को बीठाकर अन्तर्ला की ओर आ रहा था.
अन्तर्ला के पास मोड़ में सामने तरफ से एक बोलेरो वाहन आ रही थी. मोड़ होने एवं मोटर सायकल स्पीड होने के कारण सामने से आ रही वाहन को देखकर हड़बड़ा कर मोटर सायकल डिवायडर में ले जाकर ठोकर मार दिया, जिससे मौके पर ही खगेश्वर ऊर्फ जितेन्द्र सोना की मौत हो गयी. पीछे बैठे नंदलाल के दाहिने पैर घुटना के पास, गोपीनाथ के दाहिने पैर एवं गजेन्द्र को भी पैर में चोंट आयी है. उन्हे शासकीय अस्पताल सरायपाली ले जाया गया.
पुलिस ने मामले में मृतक खगेश्वर सोना के खिलाफ 128-MOT, 177-MOT, 185-MOT, 50-MOT, 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.