news-details

सरायपाली : महिला ने दर्ज करायी बाइक चोरी की रिपोर्ट

घर के सामने खड़ी बाइक चोरी के मामले में एक महिला ने सरायपाली थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने 3 अगस्त को मामला दर्ज किया है.
पुष्प लता बेहरा ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम गढपटनी (बसना) की निवासी है. हाल में वह ग्राम कुटेला पठार में रहती है.

मोटर सायकल हिरो सुपर स्प्लेंडर क्रमांक CG06GF 4413 कीमती 12000 रूपये पुष्प्लता के नाम से रजिस्टर्ड है, जिसे उसका पुत्र कमलनाथ बेहरा चलाता है. बाइक को रोज घर के सामने खड़ी करते है, प्रतिदिन की भांति 18 जुलाई 2025 की रात भी बाइक को वहीँ खड़ी किये थे.

19 जुलाई 2025 को सुबह करीब 6 बजे पुष्प्लता के पति अमृतलाल बेहरा ने देखा की उनकी बाइक किसी ने चोरी कर ली है. आसपास पतासाजी के बाद भी नहीं मिलने पर मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी गई, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 303(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें