
सरायपाली : बाइक की ठोकर से 66 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम खपरीडीह कोलतापारा मोड के पास किराना सामान लेकर जा रहे बुजुर्ग को बाइक ने ठोकर मार दी. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बंशीधर साहू पिता बैधनाथ साहू उम्र 66 साल निवासी खपरीडीह 03 अगस्त 2025 को शाम करीब 6 बजे किराना सामान लेकर अपने सायकल से घर वापस जा रहा था.
उसी समय मोटर सायकल क्रमांक CG 06 GU8961 का चालक विनोद मेहर अपनी वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से बंशीधर को ठोकर मार दिया, जिससे बंशीधर साहू के सिर एवं दाहिने हाथ के कंधा में चोट लगी, उसे इलाज के लिए ओम हॉस्पिटल सरायपाली में भर्ती कराया गया. 4 अगस्त को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पुलिस ने मर्ग जांच के बाद आरोपी विनोद मेहर के खिलाफ धारा 106(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.