
सरायपाली : घर घुसकर चुरा ले गए बाइक, रिपोर्ट दर्ज
सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम पलसापाली से घर घुसकर बाइक चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ग्राम पलसापाली (अमरकोट) निवासी भोजराम साहू अपनी मोटर सायकल होण्डा सीबी साईन क्रमांक CG06GJ2091 कीमती 45000 रूपये को 30 जून को हमेशा की तरह रात में हेण्डल लॉक कर घर अन्दर रखा था.
अगले दिन सुबह देखा तो किसी ने उसकी मोटर सायकल चोरी कर ली थी. आसपास पता तलाश के बाद भी नहीं मिलने पर 4 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज करायी गई.
मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 305-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें