
RPSC ने निकाली 1100 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन आज से
पशु चिकित्सा अधिकारी (वेटरनरी ऑफिसर) के 1100 पदों की भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने अधिसूचना जारी की है. जारी अधिसूचना के अनुसार, भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से प्रारंभ होगी तथा आवेदन की अंतिम तिथि 3 सितम्बर तय की गई है. परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल 2026 को किया जाएगा.
इस भर्ती में शामिल होने के लिए आयुसीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है. आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी.
योग्यता : अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वेटरिनरी साइंस एवं एनिमल हसबैंड्री में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही अभ्यर्थी को देवनागरी स्क्रिप्ट में हिंदी लिखने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति से परिचित होना चाहिए. इसके साथ ही राजस्थान पशु चिकित्सा परिषद् जयपुर से स्थाई/ अस्थाई पंजीयन होना भी आवश्यक है. लिखित परीक्षा से पूर्व इंटर्नशिप भी पूरी होनी चाहिए.
अन्य जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटीफिकेशन देखें – PDF