
बागबाहरा : जन्मोत्सव कार्यक्रम से लौट रहे किसान से मारपीट
बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम हरनादादर में जन्मोत्सव कार्यक्रम से लौट रहे किसान से मारपीट की खबर सामने आई है. आरोप है कि दो युवकों ने उसे रोका और उसकी बाइक लेकर सिगरेट लाने गया. वापस आया तो चाबी मांगने पर मारपीट की.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 04 अगस्त 2025 को ग्राम हरनादादर निवासी उमेश निराला अपने रिस्तेदार संजय डहरिया के घर जन्म उत्सव कार्यक्रम में अपने बच्चों के साथ गया था. कार्यक्रम के पश्चात रात करीब 11 बजे वह अपने बच्चों के साथ वापस घर आ रहा था.
इसी दौरान गांव के गौठान के पास राकेश सतनामी और उसका साथी पप्पू रोके और सिगरेट लाने को कहा. उमेश ने मना किया तो पप्पू उमेश का बाइक मांगकर सिगरेट लेने चला गया. वापस आने पर उमेश ने अपनी मोटर सायकल की चाबी मांगी तो राकेश सतनामी और पप्पू ने अश्लील गाली गलौज कर थप्पड़, डंडा एवं हाथ में पहने कड़े से मारपीट करने लगे. जिसे गांव सेवादास कुर्रे बीच बचाव कर छुडाये, मारपीट से उसे चोंटे आयी है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी राकेश सतनामी और पप्पू के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.