
CG: देर रात घर में घुसकर बच्चा चोरी का सनसनीखेज मामला, अज्ञात व्यक्ति गिरफ्तार
रायगढ़। जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बस स्टैंड के पास बीती रात करीब 2 बजे एक सनसनीखेज बच्चा चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात व्यक्ति ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर एक मकान से बच्चे को चोरी करने की कोशिश की, जहां दरवाजा नहीं था और केवल पर्दा लगा हुआ था।
पीड़ित महिला के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति ने रात के अंधेरे में घर में प्रवेश किया और बच्चे को बोरी व चादर में लपेटकर चोरी करने का प्रयास किया। आरोपी कथित तौर पर बच्चे को तीन लाख पचास हजार रुपये में बेचने की फिराक में था। बच्चे की आवाज सुनकर परिजन जाग गए और उन्होंने देखा कि आरोपी बच्चे को बांधकर ले जाने की तैयारी कर चुका था।
परिजनों ने तुरंत मोहल्लेवासियों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया और जूटमिल थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति से पूछताछ की, जिसके दौरान उसने बच्चा चोरी की कोशिश की बात स्वीकार की। आरोपी को जूटमिल थाना ले जाया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जांच के दौरान पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह कोई संगठित गिरोह का हिस्सा है। फिलहाल, बच्चा अपने परिजनों के साथ सुरक्षित है और पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।