
CG : निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण हेतु 12 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित
रायपुर। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत जिले के युवाओं को जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सकरी, बलौदाबाजार में संचालित विभिन्न रोजगारोन्मुखी पाठचक्रमों में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
इन पाठ्यक्रमों में नर्सिंग (जनरल ड्युटी असिस्टेंट). सोलर पैनल टेक्नीशियन, जल वितरण संचालक, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन शामिल हैं। प्रशिक्षण में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता 5वीं, 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण तथा आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की 02 नवीनतम फोटो। इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र व दस्तावेजों के साथ जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, सकरी, बलौदाबाजार में 12 अगस्त 2025 तक आवेदन जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर +91-9584270388 पर संपर्क कर सकते है।