news-details

CG: शराब के नशे में धुत अब्दुल सजाद ने मंदिर में की तोड़फोड़, आक्रोशित लोगों और बजरंग दल ने किया थाने का घेराव, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। जिले के भिलाई के वार्ड क्रमांक 23 स्थित एक मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि अटल आवास परिसर के पास पीपल पेड़ के नीचे स्थित मंदिर और तुलसी चौरा में एक युवक ने नशे की हालत में तोड़फोड़ कर दी। आरोपी की पहचान अब्दुल सजाद के रूप में हुई है।

इस घटना के विरोध में बजरंग दल कार्यकर्ताओं और स्थानीय वार्डवासियों ने बड़ी संख्या में जामुल थाने का घेराव कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। आक्रोशित लोगों ने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले इस कृत्य को गंभीर बताते हुए तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की।




पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। जामुल पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी अब्दुल सजाद को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपी शराब के नशे में था और उसी दौरान मंदिर में तोड़फोड़ की। फिलहाल आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

स्थानीय प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं पुलिस क्षेत्र में निगरानी बढ़ाकर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।


अन्य सम्बंधित खबरें