news-details

CG : शराब दुकान में युवकों में विवाद, बियर की बॉटल और कांच के टुकड़े से किया वार

रायपुर के एक शराब दुकान में शराब लेने लाइन में लगे युवकों में पहले शराब लेने की बात पर विवाद होने पर बियर बॉटल और कांच के टुकड़े से हमला करने के मामले में गंज थाना में शिकायत दर्ज करायी गई है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, छोटा रामनगर कबीर चौक, रायपुर निवासी तेजपाल चौहान 09 अगस्त 2025 को शाम करीबन 5 बजे अपने दोस्त गितेश वर्मा और तोषण साहू के साथ गंजपारा शराब दुकान गया था. वह शराब लेने के लिए लाईन में लगा हुआ था उसी समय गंजपारा के रहने वाले अमन सोनी, लक्की गोप, दुर्गेश उर्फ दरवेश और तामू उर्फ तामेश्वर आये और मैं पहले शराब लूंगा कहकर तेजपाल को धक्का मारकर पीछे करने लगे. 

तेजपाल के मना करने पर उसे अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते पास में रखे किसी नुकीली वस्तु से तेजपाल के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट से तेजपाल को चोट लगी है. इसी दौरान बीच बचाव करने आये तेजपाल के दोस्त तोषण साहू को बीयर के बॉटल से सिर में मारा, जिससे उसके सिर मे चोंट लगी है. गितेश वर्मा को भी कांच के टुकड़े से मारे. घटना को वहां पर उपस्थित यश यादव एवं उमेश साहू देखे एवं सुने व बीच बचाव किये.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी अमन सोनी, लक्की गोप, दुर्गेश उर्फ दरवेश और तामू उर्फ तामेश्वेर के खिलाफ 115(2)-BNS, 118(1)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें