news-details

बसना : कार की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

बसना से पदमपुर मार्ग पर सरस्वती राईस इंडस्ट्रीज के सामने कार की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. ग्राम डोंगरीपाली थाना जगदलपुर जिला बरगढ (उडिसा) निवासी मृतक के भाई तुलसी दास मिरी ने थाने में कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.

तुलसी दास मिरी ने बताया की 10 अगस्त 2025 को उसे सूचना मिला कि उसका बड़ा भाई जगजीवन मिरी पिता भानू मिरी उम्र 42 साल निवासी ग्राम डोंगरीपाली का रोड़ में एक्सीडेंट हो गया है तब तुलसी दास अपने पिता भानू मिरी के साथ सरकारी अस्पताल बसना गया. उसके भाई जगजीवन मिरी की मौत हो गई थी.

पूछताछ करने पर तुलसी दास को पता चला कि उसका भाई बसना के वृन्दावन कोसरिया के यहां अपने काम से गया था और वापस मोटर सायकल हिरो फैसन प्रो क्रमांक OD17 P 5983 से बसना से अपने घर ग्राम डोंगरपाली जा रहा था. इसी दौरान दोपहर करीबन 15-40 बजे के आसपास बसना पदमपुर रोड सरस्वती राईस इंडस्ट्रीज के सामने ग्राम छोटेडाभा के पास सामने गढफुलझर की ओर से आ रही एक कार क्रमांक CG 06 GW 4987 के चालक ने अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक जगजीवन मिरी के मोटर सायकल को ठोकर मार दी, जिससे उसके दाहिने पैर में गम्भीर चोट लगी, उसे ईलाज के सरकारी अस्पताल बसना ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ 106(1)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें