news-details

CG  : बिजली चोरी कर खेत में पानी भरने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक शख्स की मौत

रायगढ़।  जिले के कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदेली गांव निवासी 55 वर्षीय हरीश चंद्र निषाद की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब वे गाड़ाघाट नरवा के समीप लापरवाहीपूर्वक बिजली चोरी कर टुल्लू पंप से खेत में पानी भर रहे थे।

जानकारी के अनुसार, हरीश चंद्र निषाद ने नरवा से खेत तक पानी पहुंचाने के लिए टुल्लू पंप को रोन्हा विश्वकर्मा के मेड़ पर रखा था और उसे अवैध रूप से कंटिया फंसा कर बिजली सप्लाई दी थी। रात के समय पानी भरते वक्त अचानक बिजली के तार में कहीं से कट लगने के कारण टुल्लू पंप में करंट दौड़ गया। इस दौरान हरीश चंद्र उसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही गिर पड़े।

 रात करीब 9 बजे जब उनका बेटा कुंज बिहारी निषाद अपने पिता को ढूंढते हुए मौके पर पहुंचा, तो उसने उन्हें जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ा पाया। पिता को उठाने की कोशिश करते ही बेटे को भी करंट का झटका लगा, लेकिन किसी तरह उसने खुद को बचाया और शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। हरीश चंद्र को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर कोतरा रोड पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य सम्बंधित खबरें