
CG : हेरोईन के साथ एक युवती सहित 3 आरोपी पकड़ाए, ग्राहक का कर रहे थे इंतजार, तभी...
रायपुर। राजधानी रायपुर में ड्रग्स बेचने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा है। इनमें एक युवती भी शामिल है। इनके कब्जे से 6.42 ग्राम हेरोईन, 3 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 1,20,000/- रूपये पुलिस ने जब्त किया है। आरोपी हेराईन कहा से लाते थे, इसकी पूछताछ जारी है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार (11 अगस्त) की दोपहर 3 बजे बूढा तालाब इलाके में आरोपियों के मौजूदगी की जानकारी मिली थी। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोप के पास अलग-अलग मात्रा में ड्रग्स मिला है। तीनों ड्रग्स बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि रायपुर में सक्रिय ड्रग्स सिंडिकेट में अब तक 14 आरोपी पकड़ाए है।
गिरफ्तार आरोपी -
01. मोहम्मद जाहिद पिता मोहम्मद जाकिर उम्र 33 साल निवासी संजय नगर मदनी चौक गली थाना टिकरापारा रायपुर।
02. साहिल रज़ा पिता अब्दुल हकीम उम्र 25 साल निवासी संजय नगर गौसिया चौक थाना टिकरापारा रायपुर।
03. अफजिया अख्तर उर्फ मेहक उम्र 21 साल निवासी नेहरू नगर चाँदनी चौक सहीद हामिद नगर थाना कोतवाली रायपुर।
जाँच में जुटी पुलिस
कोतवाली इलाके में गिरफ्तार हुए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जिसके बाद मामले का खुलासा किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार कि आरोपियों का पाकिस्तान का हेराईन रायपुर में बेचने वाले आरोपियों से कनेक्शन है या नहीं? इसका पता लगाया जा रहा है। कार्रवाई में रायपुर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट( एसीसीयू) भी शामिल थी।
पहले 9 आरोपी पकड़ाए
बता दे, कि टिकरपारा पुलिस ने बीते दिनों पाकिस्तान का ड्रग्स रायपुर में बेचने वाले 9 आरोपियों को पकड़ा था। इन आरोपियों से 1 करोड़ का हेराईन भी जब्त किया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने लगभग 3 करोड़ का ड्रग्स खपाने की बात स्वीकारी है। आरोपियों के अकाउंट में ट्रांजक्शन भी पुलिस को मिला है।