news-details

बागबाहरा : घर घुसकर महिला के फाड़े कपड़े; मारपीट कर पहुँचाया चोट, 2 युवतियों पर FIR दर्ज

बागबाहरा थाना क्षेत्र के एक गाँव की महिला के चरित्र पर संदेह कर कपडे फाड़ने और मारपीट करने के मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.

पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वह विगत 03 वर्षो से घरेलु विवाद के कारण अपने पति से अलग रह रही है. वह किराये के मकान में रहती है और ढाबा में मजदूरी का काम करती है. 

20 जुलाई को सुबह 9 बजे दो युवतियां आकर दरवाजा खटखटाये. पीडिता ने दरवाजा खोला तो दोनों कमरा के अंदर जबरदस्ती घुसकर अश्लील गाली गुप्तार करते चरित्र में संदेह कर एक व्यक्ति का नाम लेकर उसके साथ तेरा अवैध संबंध है उसे कहा छुपाकर रखे हो कहकर पीड़िता के पहने कपड़े को फाड़ दिये और हाथ थप्पड लात घुंसा से गाल, प्राइवेट पार्ट और कलाई को मारपीट कर चोट पहुंचाए.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों युवतियों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 332(c)-BNS के तहत केस दर्ज किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें