news-details

सरायपाली : देवर और ससुर ने महिला से की मारपीट

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम बैतारी में बिजली के वायर को काटकर अपने घर के बिजली में जोड़ने की बात पर विवाद होने पर देवर और ससुर ने महिला के साथ मारपीट की. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ग्राम बैतारी निवासी भारती यादव ने पुलिस को बताया कि 11 अगस्त को उसके देवर राकेश यादव, भारती के घर में लगे बिजली के वायर को काट कर अपने घर के बिजली में जोड दिया था, जिसके कारण भारती के घर बिजली नहीं आ रही थी. 

भारती ने तुम लोग हमारे वायर को काटकर क्यों जोडे हो अलग से वायर लाकर बिजली लगा लो कहा. इतने में वह अश्लील गाली गलौज करते हुए तुम्हारा पति नहीं है तुझे जान से मार देंगें कहकर गाली गलौज करते हुए भारती के देवर राकेश यादव और ससुर सुरेश यादव हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए गला को दबाने लगे. भारती किसी तरह अपने आप को छुडाई. मारपीट से उसके सिर, गला में चोट लगी है. भारती ने बताया कि 12 अगस्त 2025 को सुबह करीब 8 बजे भी उसके ससुर एवं देवर तू चल भाग निकल तेरा कोई बंटवारा नहीं है कहकर गाली गलौज कर रहे थे.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी राकेश यादव और सुरेश यादव के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें