news-details

खल्लारी : जल लेकर आ रहे कांवरिये को बाइक ने मारी टक्कर

खल्लारी थाना क्षेत्र के आम बगीचा के पास NH 353, मामाभांचा के पास जल लेकर आ रहे कांवरिये को बाइक ने ठोकर मार दी, जिससे वह घायल हो गया. आरोपी बाइक चालक के खिलाफ 12 अगस्त को मामला दर्ज कर लिया गया है.

ग्राम बस्ती बागबाहरा निवासी यशवंत यादव ने पुलिस को बताया कि उसका बड़ा भाई कुलेश्वर यादव 03 अगस्त 2025 रविवार को बोल बंम समिति धमतरी रूद्रेश्वर से जल लेकर बागबाहरा आ रहा था. करीबन रात 8 बजे आमा बगीचा मामाभांचा के पास महासमुंद की ओर से आती हुई मोटर सायकल CG06HA7298 के चालक हुमन ऊर्फ हेमन्त चक्रधारी तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे कुलेश्वर सामने मुंह के बल गिर गया, जिससे उसके सिर में चोट लगी, वह बेहोश हो गया. 

घटना को उसके साथी रूपेश कुमार पटेल, दुर्गेश सोनवानी एवं नितेश पटेल ने देखा है और डायल 112 वाहन के माध्यम से इलाज हेतु महासमुंद सोहम अस्पताल लेकर गये. जहाँ उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने उसके माथे पर फ्रेक्चर होना बताकर सिर में खून जाम होना बताया है.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी हुमन चक्रधारी के खिलाफ 125(a)-BNS, 125(b)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें