news-details

महासमुंद : सरपंच के घर के सामने मारपीट, एक महिला सहित 3 पर केस दर्ज

महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम भलेसर में सरपंच के घर के सामने सायकल के चैन से मारपीट करने के आरोप में तीन के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गई है. बीच बचाव करने आये व्यक्ति के साथ भी चैन से पिटाई करने का आरोप है.

वार्ड नंबर 02 भलेसर निवासी तुलसी राम बंजारे ने बताया कि उसने 13 अगस्त 2025 को शाम करीब 07 बजे अपने नाती प्रकाश बंजारे को दुकान चाय शक्कर व बुखार का दवाई लाने के लिए भेजा था. थोड़ी देर बाद प्रकाश बंजारे दुकान से चाय शक्कर लेकर रोते हुये घर आया और बताया कि मोहित ओगरे और दीप ओगरे ने मिलकर मेरे मां को क्यों गाली दे रहा था कहकर पकड़कर मारपीट की.

जिसके बाद तुलसी राम और उसकी पत्नि सोहग बा और प्रकाश बंजारे सरपंच के घर जा रहे थे. तभी सरपंच के घर के सामने मोहित ओगरे, दीप ओगरे और ज्योति ओगरे तीनों गाली गलौच करते हुये आये और प्रकाश बंजारे को पकडकर फिर मारपीट करने लगे. तुलसी राम बीच बचाव करने गया तो ज्योति ओगरे तुलसी राम के सिर में बंधा गमछा को पकड लिया उसके बाद दोनों भाई मोहित ओगरे और दीप ओगरे हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे. मोहित ओगरे अपने हाथ में रखे सायकल के चैन से तुलसी राम के दोनों पैर, कमर, पीठ में मारपीट किया और इन लोगों को जान से मार देंगे कहने लगे. घटना को देखकर बीच बचाव करने आया मनीराम बंजारे को भी मोहित ओगरे ने सायकल के चैन से पीठ पर मारा. मारपीट करने से तुलसी राम और उसके नाती को चोट लगी है. घटना को राजेश कुर्रे, नरेश्वन डहरिया, लक्ष्मी नारायण जागडे देखे सुने व बीच बचाव किये.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मोहित ओगरे, दीप ओगरे और ज्यो.ति ओगरे के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें