
महासमुंद : खाने की बात पर पत्नी से मारपीट
महासमुंद के वार्ड नंबर 22 सुभाष नगर में खाने की बात पर पति ने पत्नी की पिटाई कर दी. जिसकी शिकायत के बाद थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
पीड़िता चन्द्रिका रात्रे ने बताया कि 13 अगस्त 2025 को रात करीब 09:30 बजे वह अपने पति खिलेश्वर को खाना खाने के लिए खाना परोसी. खिलेश्वर ने खाना में स्वाद नहीं है मिर्च मसाला नहीं डाली है, खाना सही ढंग से देने नहीं आता है तो क्यों देती है कहकर गाली गलौज की. चन्द्रिका ने गाली देने से मना किया तो वह खाना छोड़कर चन्द्रिका को हाथ मुक्का से मारपीट कर, अपने दांत से चन्द्रिका के दाये कंधा के पास काट दिया और उठाकर नीचे जमीन पर पटक दिया, जिससे चन्द्रिका को चोट लगी.
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची डायल 112 वाहन से चन्द्रिका को ईलाज के लिए जिला अस्पताल महासमुंद गया. ईलाज कराने के बाद वह अपने भाई और माँ के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने थाना गई. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी खिलेश्वकर रात्रे के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS के तहत अपराध कायम किया है.