
बसना : शिक्षिका के घर से जेवर, मोबाइल और पैसों की चोरी
बसना : ग्राम साल्हेतराई में शिक्षिका के घर से जेवर, मोबाइल और पैसों की चोरी की खबर सामने आई है. शिक्षिका अपनी माँ के साथ घर में ताला लगाकर खेत को देखने गई थी. इसी दौरान किसी ने चोरी को अंजाम दिया.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम साल्हेतराई निवासी कामयानी पण्डा प्राथमिक शाला साल्हेतराई में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है. 22 अगस्त 2025 को दोपहर करीबन 3 बजे वह अपनी मां शान्ती पण्डा के साथ घर के कमरों और बाहर लगे गेट में ताला लगाकर अपने खेत को देखने गयी थी. शाम करीबन 5 बजे खेत देखकर वापस अपने घर आयी तो गेट में लगा ताला सही सलामत लगा हुआ था.
घर अन्दर गयी तो घर के दोनों कमरों का दरवाजा खुला था. दोनों कमरों में आलमारी रखी हुई थी, जिनका दरवाजा खुला हुआ था. उसमें रखा सामान बिखरा पड़ा था. किसी ने पुरानी इस्तेमाली सोने का लाकेट 0.5 ग्राम, सोने की गोटी करीबन 0.5 ग्राम, सोनी की नथनी करीबन 0.5 ग्राम, फुली 0.5 ग्राम कुल सोने का वजन 02 ग्राम कीमती करीबन 15000 रूपया, चांदी के पायल 02 नग करीबन 50 ग्राम, बच्चों का चांदी का कड़ा 05 नग 30 ग्राम, बिछिया 02 नग करीबन 10 ग्राम, कुल चांदी का वजन 90 ग्राम कीमती करीबन 9000 रूपया, नगदी रकम 5000 रूपया एवं घर के हॉल में रखे एक नग इस्तेमाली विवो कंपनी का Y11 मोबाईल किमती करीबन 3000 रूपया जुमला रकम 32000 रूपया को चोरी कर ली.
23 अगस्त को मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 305-BNS, 331(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.