news-details

सरायपाली : ट्रेक्टर की NOC की बात पर बीच सड़क पर मारपीट

बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम टेमरी से अर्तुण्डा जानें वाले मार्ग में बीच सड़क पर मारपीट करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.

जितेन्द्र पधान पिता बाबुलाल प्रधान निवासी ग्राम अर्तुण्डा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 24 अगस्त 2025 को दोपहर लगभग 4 बजे वह अपने मोटरसायकल से ग्राम टेमरी से अपनें गांव जा रहा था. 

गांव से 100 मीटर पहले मुकेश एवं सुरेश साहू ग्राम कुटेला के रहने वाले बीच सड़क पर ट्रेक्टर के NOC की बात को लेकर जितेन्द्र को अश्लील गाली गलौज करने लगे एवं विरोध करनें पर जान से मारनें की धमकी देते हुये हाथ मुक्का एवं पैर से मारपीट किये.

मामले में पुलिस ने आरोपी मुकेश साहू, सुरेश साहू के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें