
महासमुंद : घायल अवस्था में पड़ा था युवक, तीन पर मारपीट का केस दर्ज
महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम बिरकोनी स्थित श्री श्याम धर्मकाटा के पास युवक के साथ मारपीट करने के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
थाने दर्ज रिपोर्ट के अनुसार , 25 अगस्त को दोपहर करीब 02:30 बजे कुबेर और नकुल विश्वेकर्मा श्री श्याम धर्मकाटा के पास बैठे थे. उसी समय गांव के दीपक सेन, हेमन्त चन्द्राकर, बन्टी चन्द्राकर आये और कुबेर को देखकर पुरानी रंजीश की बात को लेकर एक राय होकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये तीनो हाथ मुक्का, डंडा से मारपीट किये, जिससे कुबेर के बायाँ पैर, सिर के पास चोट लगी है.
कुबेर निर्मलकर के चाचा ओमप्रकाश निर्मलकर को सुचना मिलने पर वह घटनास्थल पहुंचा तो कुबेरे घायल पड़ा हुआ था. वह कुबेर को अपने बडे भाई भुनेश्वर निर्मलकर के साथ प्राईवेट वाहन से ईलाज हेतु जिला अस्पताल महासमुंद पहुँचाया, जिला अस्पताल महासमुंद में डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार बाद रिफर करने पर अकाल पुरख अस्पताल महासमुंद में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी दीपक सेन , हेमन्तु चन्द्रा कर , बन्टीई चन्द्राेकर के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.