
कोमाखान : गर्भवती महिला के पेट में मारी लात, पल रहे बच्चे को पहुंचा धक्का...
कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम भिलाईदादर में गर्भवती महिला के पेट में लात मारने और धक्का देने के मामले में शिकायत दर्ज करायी गई है. आरोप है कि युवक महिला के पति के साथ मारपीट कर रहे थे, महिला जब छुडाने आई तो जानबुझकर पेट में लात मारने से पेट में पल रहे बच्चे को धक्का पहुंचा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ग्राम भिलाईदादर निवासी भेखराम चक्रधारी पिता भवनलाल चक्रधारी उम्र 23 वर्ष ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 23 अगस्त 2025 को शाम करीब 4:30 बजे नेहरू साहू एवं टिकेश्वर साहू आपस में किसी बात को लेकर भेखराम घर के पास विवाद हो रहे थे. उसी समय गुलशन एवं निखिल, नेहरू को अश्लील गलियां दे रहे थे.
भेखराम ने घर के सामने गाली गलौज करने से मना किया तो, टिकेश्वर साहू, गज्जू साहू, गुलशन साहू, निखिल साहू ने हाथ, चप्पल से मारना शुरू कर दिया. मारते देख भेखराम की पत्नी आकर हाथ जोड़ते हुये छुड़ाना चाही किन्तु अश्लील गाली देकर गुलशन ने भेखराम की पत्नी के पेट में लात मार दिया और निखिल ने अपने हाथ से पेट को जोर से धक्का दिया.
भेखराम ने आगे शिकायत में बताया है कि, उसकी पत्नी गर्भवती है जानते हुये जानबुझकर क्षति पहुंचाने के नियत से उसकी पत्नी के पेट में चोट पहुंचाया गया है. 24 अगस्त 2025 को महासमुन्द में पेट का सीटी स्केन कराने पर पेट में पल रहे बच्चे को धक्का लगना बताया गया.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी टिकेश्वर साहू, गज्जू साहू, गुलशन साहू और निखिल साहू के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.