
कोमाखान : गाँव में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचने कर रहे थे गांजे की तस्करी, पुलिस ने दबोचा
कोमाखान पुलिस ने 25 अगस्त 2025 को कार से भारी मात्रा में गांजा तस्करी करते तीन तस्करों को पकड़ा है. तस्कर अपने गाँव में छोटी-छोटी पुडिया बनाकर बेचते थे गांजा.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तीन व्यक्ति एक ग्रे कलर की MARUTI कंपनी की डिजायर कार क्रमांक MP 16 ZA 5735 से उड़ीसा राज्य की ओर से महासमुंद की ओर आ रहे थे, जिसे टेमरी नाका के पास रोककर कार में बैठे कल्लू उर्फ कुलदीप यादव पिता मान सिंह यादव उम्र 38 साल निवासी फरीदा थाना गुरसाय जिला झांसी उ0 प्र0, अभिषेक राय पिता स्व0 रामसाय उम्र 40 साल निवासी कैमहा थाना हरपालपुर जिला छतरपुर म0 प्र0 एवं पीयुष पिता स्व0 अशोक कुमार उम्र 41 साल निवासी नौगांव थाना नौगांव जिला छतरपुर म0 प्र0 से पूछताछ करने पर बताये कि कार के पीछे डिक्की के अंदर 02 नग सफेद रंग की प्लास्टिक बोरियों के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा है.
अभिषेक राय ने बताया कि एम रामपुर से कुछ दूर बालीगुडा के पास एक व्यक्ति जिसे राधे के नाम से जानते हैं, उसे मोबाईल से संपर्क कर बुलाया तथा गांजा खरीदने की बात किया तब राधे बताया मेरे पास 02 बोरी गांजा है आप पैसा दो मैं ला देता हूं. अभिषेक ने नगद 1 लाख रूपये दिया और 02 नग सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में गांजा लेकर कार से तीनो एम रामपुर बालीगुडा से निकलकर कैमहा छतरपुर मध्यप्रदेश के लिये निकले थे.अभिषेक ने आगे बताया की वे तीनो आरोपी गांजा को ले जाकर छोटे-छोटे पुडिया बनाकर अपने आसपास के मोहल्ले में बेचते हैं.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 11 लाख 65 हजार रूपये का गांजा एवं अन्य सामान जप्त किया है. मामले में स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 की धारा 20B के तहत कार्रवाई की गई है.