news-details

पिथौरा : बाइक से अवैध शराब परिवहन, 2 युवक गिरफ्तार

पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम कौडिया के पास पुलिस ने बाइक से अवैध शराब ले जाते आरोपियों को पकड़ा.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 26 अगस्त को दोपहर करीब 1:20 बजे पुलिस ग्राम कौडिया तिरहा पर पहुंची और नाकाबंदी की. कुछ देर बाद मोटर सायकल एच एफ डीलक्स क्रमांक CG 06 GK 3492 में अवैध शराब ले जाते सुनील ध्रुव पिता दशरथ ध्रुव उम्र 23 साल और रेल कुमार ध्रुव पिता गौरीशंकर ध्रुव उम्र 22 साल निवासी सेवैयाकला को पकड़ा गया.

पुलिस ने एक सफेद प्लास्टिक बोरी के अंदर 05-05 लीटर के झिल्ली में भरा चार नग महुआ शराब जुमला शराब 20 लीटर कीमती 4000 रूपये, एवं एक नग मोटर सायकल एचएफ डीलक्स लाल काला रंग का कीमती 25000 रूपये जुमला कीमती 29000 रूपये जप्त किया गया.

मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें