
बसना : बाड़ी में घुसे गाय को खदेड़ने पर चारवाहे ने किसान को पीटा
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलखुटा में बाड़ी में घुसे गाय को निकालने पर चारवाहे ने किसान के साथ डंडे से मारपीट कर चोट पहुँचाया, जिसकी शिकायत के बाद थाने में मामला दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 27 अगस्त को दोपहर करीबन 2 बजे ग्राम पिपलखुंटा निवासी नित्यानंद पटेल अपने घर के बगल में बाड़ी में था. गांव का बरनदास अपने गायों को बाहर से चरा कर ला रहा था, उसमें से एक गाय नित्यानंद के बाड़ी के अन्दर कुद कर आ गया. नित्यानंद उसे बाड़ी से बाहर निकाल रहा था.
इसी दौरान अचानक बरनदास मेरे गाय को मार रहा है कहकर अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर अपने हाथ में रखे डण्डा से मारने लगा, जिससे नित्यानंद के बांए हाथ एवं गर्दन के पीछे चोंट आयी है. बचाने आये भतीजे कुबेर पटेल को भी बरनदास ने मारपीट की.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी बरनदास के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.