
बसना : शासकीय प्राथमिक शाला ललितपुर में एसएमसी अध्यक्ष द्वारा नेवता भोज का आयोजन
शासकीय प्राथमिक शाला ललितपुर में एसएमसी अध्यक्ष नेहरूलाल साहू द्वारा स्वेच्छा से नेवता भोज का आयोजन किया गया। नेवता भोज में जलेबी, मिक्चर,अमरूद, बिस्किट,चाकलेट परोसा गया। सभी बच्चे प्रफुल्लित होकर नेवता भोज का आनंद लिए।
प्रधान पाठक गफ्फार खान ने नेवता भोज के बारे में बताया कि समाज के किसी भी नागरिको द्वारा स्वेच्छा से न्योता भोज दिया जा सकता है जिससे बच्चों को मध्यान्ह भोजन के साथ अतिरिक्त पोषण आहार मिल सके। पालकों द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने से सामुदायिक सहभागिता की भावना जागृत होती है। नेवता भोज आयोजित करने के लिए एस एम सी अध्यक्ष नेहरूलाल साहू को प्रधान पाठक गफ्फार खान ने धन्यवाद दिया।
इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष नेहरूलाल साहू, उपाध्यक्ष खेमकुमारी साहू, नोनी बाई *सरपंच,प्रेमलाल,गुणसागर, विद्याधर साहू, शिवकुमार साहू,ओम बाई,अनिता यादव, मायावती चौहान, मांगमोती,फूलबाई, रामेश्वरी चौहान, शिक्षक प्रहलाद साहु,रसोइया घुराऊराम साहू, बुधियारीन साहू उपस्थित थे।
नेवता भोज के इस आयोजन पर जिला शिक्षा अधिकारी विजय लहरे, बसना विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद शुक्ला, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लोकेश्वर सिंह कंवर, विकास खण्ड स्रोत केंद्र समन्वयक बद्रीविशाल जोल्हे, नोडल प्राचार्य उत्तर कुमार चौधरी, जमदरहा संकुल समन्वयक डीजेंद्र कुर्रे , बड़ेटेमरी संकुल समन्वयक वारिश कुमार और शाला प्रबंधन समिति ललितपुर के सदस्यों,पालकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।