
बागबाहरा : घर घुसकर सामानों की चोरी, पकड़ने का प्रयास किया तो धक्का मार भागा
बागबाहरा के वार्ड क्रमांक 14 से घर घुसकर सामानों की चोरी की खबर सामने आई है. चोर घर में घुसा था. चोर को पकड़ने का प्रयास किया गया तो वह धक्का देकर भाग निकला. पुलिस ने 29 अगस्त को मामला दर्ज किया है.
वार्ड क्रमांक 14 फूलवारी पारा बागबाहरा निवासी फिरोज कुरैशी पिता स्व महमूद कुरैशी उम्र 54 साल ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है कि 06 अगस्त 2025 को रात को खाना खाकर सो गया. रात करीबन 1 बजे एक अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर बिजली बोर्ड में लगे चार्जर को निकालकर ले जा रहा था.
चार्जर को निकालते समय आवाज आने से फिरोज जग गया. फिरोज को जगा हुआ देखकर वह व्यक्ति भाग रहा था. उसका पीछा कर पकडने का कोशिश किया तो वह फिरोज को धक्का दे दिया और भाग गया. धक्का देने से फिरोज वहीं जमीन पर गिर गया. वह अज्ञात व्यक्ति कौन था इसके बारे फिरोज को कोई जानकारी नहीं है. फिरोज ने कमरे को चेक किया तो उसके सिराहने मे रखे एक सैमसंग कंपनी का की पैड मोबाईल एवं एक टायटन कंपनी का घडी, तथा एक मोबाईल चार्जर नहीं था. वह अज्ञात चोर चोरी कर ले गया. चोरी हुए सामानों की कीमत करीब 1100 रूपये आंकी गई.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 305-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.