news-details

खल्लारी : पंखे की करंट की चपेट में आने से मौत

खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम अमुरदा में पंखे की करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मर्ग जांच के दौरान गवाहों के कथन एवं विद्युत विभाग खल्लारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने 29 अगस्त को केस दर्ज कर लिया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, जगन्नाथ साहू 29 मई को शाम करीबन 5-6 बजे घर में अपने बेटे देवेश साहू (उम्र 9 वर्ष) के साथ आंगन में खेल रहा था. इसी दौरान स्टेन पंखा की करंट की चपेट में आने से देवेश दुर जाकर गिर गया और पंखा जगन्नाथ के पैर के संपर्क में आने से करंट से वह बेहोश हो गया. बिजली बोर्ड से पंखा की दुरी 3-4 फिट थी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, करंट लगने से वह दिवाल में टकरा गया, जिससे सिर में चोट व पैर में बिजली करंट के चोंट के निशान थे. बेहोशी की हालत में डायल 108 वाहन से उसे ईलाज हेतु महासमुंद ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अवैध रूप से हुकिंग कर लिया गया था कनेक्शन
कार्यालय कनिष्ठ अभियांता छ0ग0 स्टेट पॉवर डिस्ट्री0कं0 लिमी0 खल्लारी की जांच रिपोर्ट में जगन्नाथ साहू द्वारा 3 - 4 फेस निम्न दाब लाईन से अवैध रूप से डायरेक्ट हुकिंग कर विद्युत का उपयोग किया जा रहा था, जो चोरी को दर्शाता है. विद्युत अधिनियम की धारा 135 कायमी कर मृतक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें