
पटेवा : रामसागरपारा में नवा खाई पर्व पर जुटे समाजजन
पटेवा । गोंडवाना गोंड समाज ग्राम रामसागरपारा (सर्कल बार) में 29 अगस्त 2025 को नवा खाई पर्व धूमधाम से मनाया गया। समाज ने नवाखाई के दिन लोगों द्वारा अपने-अपने घरों में नए चावल की खीर बनाकर बूढ़ादेव को उसका भोग लगाया। उसके बाद परिवार के सभी सदस्य एक जगह बैठकर खीर का प्रसाद ग्रहण किया ।
तत्पश्चात समाजिक जनों ने बूढ़ादेव स्थल पर परिवार द्वारा परंपरानुसार पूरे विधि-विधान से नये अन्न का भोग अर्पित कर आदिदेव बूढ़ादेव की पूजा-अर्चना की व उनका आशीर्वाद लिया।
इस दौरान बुढ़ादेव, बूढी माई, बुढ़ालपेंता, जय परसापेन, जय सेवा , कंकालिन माता व अन्य सभी सामाजिक देवी-देवताओं का जयघोष के साथ हाथ उठाकर नारा लगाया । एक-दूसरे को अभिनंदन किया। इस दौरान गांव के विकास, सामाजिक सुख-समृद्घि व एकजुटता पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर सामाजिक पंच यशवंत नेताम, कामिन नेताम, रिंकू नेताम, संगठन मंत्री राजकुमार जगत, सचिव देवानंद नागवंशी, तुलेश्वरी नेताम, रिया, सीमा, समता नेताम, दुर्गा, तरुण, सोमनाथ, खिलेशवर, भानुप्रताप जगत, लच्छनी नेताम, गजानद नेताम, नीलकमल नेताम, कमलेश्वरी नेताम, एवं माँ-पिता शक्ति आदि नन्हे बच्चे सामाजिकजन उपस्थित थे।