news-details

तेंदुकोंना : चक्के में दबने से ट्रैक्टर सवार की दर्दनाक मौत

तेंदुकोंना थाना क्षेत्र के ग्राम शिकारीपाली के पास बड़े चक्के में दबने से ट्रैक्टर सवार की मौत हो गई. पुलिस ने लापरवाही पूर्वक ब्रेक लगाने के आरोप में चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेन्द्रे ठाकुर पिता पर्वत सिंह ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी भुरकोनी 28 अगस्त 2025 को करीबन 11 बजे बिना नंबरी लाल रंग के ट्रैक्टमर में बैठकर भुरकोनी मचका घाट से तेन्दु कोना की ओर जा रहा था. 

ग्राम शिकारीपाली पुलिया के पास मेन रोड के गढ्ढे में ट्रैक्टर चालक के द्वारा तेज गति से ब्रेक मारने से ट्रैक्ट र के बायी ओर बैठा धर्मेन्द्रा ठाकुर नीचे गिरने के कारण बड़े चक्केभ के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

मर्ग जांच पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 106(1) बीएनएस 184 Mv act का घटित होना पाये जाने से ट्रैक्टर चालक के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें