news-details

सांकरा : धान उपार्जन केंद्र में 1.39 करोड़ का घोटाला, कर्मचारियों पर FIR दर्ज

सांकरा थाना क्षेत्र के प्राथमिक कृषि साख समिति मर्यादित जेराभरन के धान उपार्जन केन्द्र डोंगरीपाली (छ) से धान व बारदाने का धोखाधड़ी कर गबन करने का मामला सामने आया है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

जिला सहकारी मर्यादित केन्द्रीय बैंक सांकरा में ब्रांच मैनेजर के पद पर पदस्थ प्रमोद मांझी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि प्राथमिक कृषि साख समिति मर्या० जेराभरन प.क्र. 877 के धान उपार्जन केन्द्र डोंगरीपाली (छ) में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के धान की स्टॉक में कमी होने के संबंध में प्रमोद मांझी की टीम द्वारा जांच किया गया. जिसमें धान उपार्जन केन्द्र में मोटा धान 4426.78 क्विंटल की कमी पायी गयी तथा बारदाना 10293 नग कम पाया गया, कुल कीमती 1.39,80,343 रूपये का होना पाया गया. 

जांच में उक्त अनियमितता के संबंध में धान खरीदी केन्द्र डोंगरीपाली छः के प्रभारी व कम्प्युटर आपरेटर भारत मांझी तथा समिति प्रबंधक ओमप्रकाश नायक दोषी पाये गये हैं. जिनके द्वारा 1,39,80,343 रूपये के धान व बारदाने का धोखाधड़ी कर गबन किया गया है.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी भारत मांझी और ओमप्रकाश नायक के खिलाफ धारा 3(5)-BNS, 316(3)-BNS, 316(5)-BNS, 318(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें