
सांकरा : फसल सर्वे के दौरान सर्वेक्षक के साथ की मारपीट
सांकरा में डिजिटल फसल सर्वेक्षण के दौरान सर्वेक्षक के साथ मारपीट की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ग्राम लोहराकोट निवासी पीड़ित मदन लाल मिरी पिता सदानंद मिरी उम्र 33 साल ने पुलिस को बताया कि वह राजस्व विभाग के अधीन डिजिटल फसल सर्वेक्षक के पद पर कार्यरत है. 29 अगस्त को शाम लगभग 4 बजे टाउन सांकरा में सर्वेक्षण करते समय सतपत सिंह सिदार उर्फ गुंडा के घर का सर्वेक्षण करने के बाद रेवाराम का प्लाट यही है क्या पूछा.
इतने में वह यह मेरे पूर्वजों का जमीन है तु कौन होता है पूछने वाला कहकर अश्लील गाली गलौच कर हाथ में रखे प्लास्टिक के पाईप से सिर, सीने, बांये पैर और दाहिने हाथ पर मारा, जिससे उसे चोट लगी.
घटना के बाद मदन लाल पटवारी कार्यालय में जाकर राजेन्द्र कुमार डोंगरे और भागीरथी पालेश्वर को घटना के सम्बन्ध में बताया. फिर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस ने मामले में आरोपी सतपत सिंग सिदार के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.