news-details

महासमुंद : परीक्षा दिलाने जा रहा युवक सड़क हादसे में घायल

महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम खट्टी से परसदा जाने वाले रोड साहू मुर्गी फार्म के पास परीक्षा दिलाने जा रहा युवक सड़क हादसे में घायल हो गया.

वार्ड नं. 05 तमोरा निवासी शत्रुहन साहू ने पुलिस को बताया कि 08 अगस्त 2025 को उसका पुत्र टकेशवर साहू (27) घर से अपने मोटर सायकल क्रमाक CG 06 GR 0757 को चलाते हुये महासमुंद परीक्षा दिलाने के लिये सुबह करीब 09:40 बजे निकला था. 

ग्राम खट्टी से परसदा जाने वाले रोड साहू मुर्गी फार्म के पास महासमुंद से ग्राम परसदा जा रहा मोटर सायकल का चाकल टिकेश्वर साहू निवासी ग्राम परसट्टी अपने मोटर सायकल को तेज गति, लापरवाही पूर्वक एवं खतरनाक ढंग चलाते हुये सामने से टकेशवर के मोटर सायकल को ठोकर मार दिया जिससे टकेश्वर मोटर सायकल सहित गिर गया. हादसे में घायल टकेशवर को डायल 112 वाहन से अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी टिकेश्वर साहू के खिलाफ धारा 184-MOT, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें