news-details

CG : स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने मारा छापा, 6 युवतियां पकड़ाई

 बिलासपुर। जिले में पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई की है। सूचना थी कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। छापेमारी के दौरान 6 युवतियां पुलिस के हत्थे चढ़ीं, जिन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया है।

 

तोरवा थाना क्षेत्र में पुलिस को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का कारोबार चल रहा है। इसी सूचना पर CSP गगन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेड की। अचानक हुई कार्रवाई से मौके पर हड़कंप मच गया।

पुलिस को छापेमारी के दौरान क्लाउड स्पा सेंटर में 6 युवतियां मिलीं, जिन्हें पकड़कर थाने लाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में संदिग्ध गतिविधियों की पुष्टि हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ पूरी होने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।


अन्य सम्बंधित खबरें