news-details

महासमुंद : खेत में लगे सोलर पंप के सामानों की चोरी

महासमुंद : ग्राम बेमचा के खदराही खार में स्थित सोलर पंप से सामानों की चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मचेवा, महासमुंद निवासी चन्द्र कला मारकण्डे,य ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि ग्राम बेमचा के खदराही खार में उसका जमीन स्थित है, जसमें सौर सुजाला योजना के तहत वर्ष 2022 में सोलर पंप लगाया गया था. 

01-02 अगस्त को कोई अज्ञात व्यक्ति ने एक नग कन्ट्रोजलर पैनल, दो नग सोलर प्लेट, केबल वायर, लोहे का एंगल जुमला कीमती 4500 रूपये चोरी कर ली. सोलर प्लेट जमीन पर गिरा हुआ था.

05 सितम्बर को मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें