
ट्रैक्टर खरीद पर अब किसानों को मिलेगी 65 हजार रुपये तक की बचत
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगामी 22 सितंबर से लागू होने वाले जीएसटी सुधारों का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि ये सुधार देश के किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होंगे।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगामी 22 सितंबर से लागू होने वाले जीएसटी सुधारों का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि ये सुधार देश के किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होंगे।
कृषि मंत्री ने उदाहरण देते हुए बताया कि यदि कोई किसान 9 लाख रुपये का ट्रैक्टर खरीदता है, तो उसे लगभग 65 हजार रुपये की बचत होगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी में बदलाव के चलते ट्रैक्टर पर किसानों को 25 हजार से लेकर 63 हजार रुपये तक की राहत मिल सकती है।
शिवराज सिंह चौहान ने इसे किसानों की आमदनी बढ़ाने और खेती की लागत कम करने की दिशा में एक अहम कदम बताया।
अन्य सम्बंधित खबरें