
बागबाहरा : शौच के लिए निकले युवक की सड़क हादसे में मौत
बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम खोपली पड़ाव में शौच के लिए निकले युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वनाथ विश्वकर्मा पिता जगतु राम विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी खोपली पड़ाव 06 सितम्बर को सुबह करीब 4 बजे नित्यकर्म (शौच) के लिए अपने घर से बाहर निकला था.
घर के पास एनएच 353 रोड में कोई अज्ञात वाहन के चालक ने उसे अपनी वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मार दिया. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए डायल 112 वाहन से सीएचसी बागबाहरा ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
संपूर्ण मर्ग जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ अपराध धारा 106 (1) BNS के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया है.
अन्य सम्बंधित खबरें