
CG : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, दोनों की मौके पर मौत
कोंडागांव। जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि यहां नेशनल हाईवे स्थित दुधगाव के पास एक तेज रफ्तार कार के चालक ने बाइक सवार 2 युवकों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। इस घटना में जहां दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दुर्घटना के दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना के बाद आरोपी कार का चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक ये घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो युवक घर से बाजार की तरफ जाने निकले थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे स्थित दुधगाव के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक बाइक से दूर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये। उधर कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक को टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गयी।
इस भीषण हादसे में बाइक सवार दोनों युवक की जहां मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं आरोपी कार का चालक मौके से फरार हो गया। इस भीषण हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और घंटों एनएच को जाम रखा। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की जानकारी लगने के बाद तहसीलदार सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व कोतवाली की टीम मौके पर पहुंच नाराज भीड़ को समझाकर चक्काजाम खत्म कराया गया। पुलिस ने दोनों युवकों के शव जब्त कर मर्ग कायम कर लिया है। आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।