
महासमुंद : आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिला पंचायत में उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत सामान्य सभा की बैठक में उन्मुखीकरण कार्यक्रम जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मोगरा पटेल, उपाध्यक्ष भीखम सिंह ठाकुर, सभी जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार मौजूद थे। इस अवसर पर आदि कर्मयोगी अभियान की जानकारी मास्टर ट्रेनर निलेश खांडे के द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को दी गई।
इसके पूर्व अभियान के अंतर्गत जिले के पांचों विकासखण्ड से 50 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया है। इन मास्टर ट्रेनर्स द्वारा अपने-अपने विकासखण्डों में उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित कर आदि सहयोगी की टीम का गठन करेंगे। जिसमें शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चिकित्सक, युवा नेता, सामाजिक मुखिया आदि जो ग्राम स्तर पर योजना क्रियान्वयन में सहयोग करेंगे। अभियान के तीसरे क्रम में आदि साथी के रूप में ऐसे हितग्राहियों का पहचान की जाएगी जिन्हें योजनाओं का सीधा लाभ दिया जाना है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) और धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान संचालित किए जा रहे हैं। जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति (कमार) के लिए 9 अलग अलग मंत्रालयों के 11 प्रकार के कार्यों से संतृप्ति का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान अंतर्गत महासमुंद विकासखण्ड के 25 ग्रामों, बागबाहरा के 33, पिथौरा के 210, बसना के 24 एवं सरायपाली विकासखण्ड के 16 ग्रामों को शामिल किया गया है। अभियान अंतर्गत जिले के 308 जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में 17 मंत्रालयों की 25 योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।