
महासमुंद : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर पुस्तक मेला का आयोजन
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, विवेकानंद सभागार मचेवा में मंगलवार 9 सितम्बर को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक पुस्तक मेला आयोजित किया जाएगा।
पुस्तक मेला में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष संदीप दीवान, सांसद प्रतिनिधि संदीप घोष, अध्यक्ष पिटियाझर सोसायटी रमेश साहू एवं छ.ग. सर्व आदिवासी समाज उपाध्यक्ष कमलेश ध्रुव उपस्थित रहेंगे।
पुस्तक मेला में कला, साहित्य, विज्ञान, भाषा सहित शासकीय योजनाओं से संबंधित पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा समस्त पुस्तक प्रेमी नागरिकों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस मेले का लाभ उठाएं।
अन्य सम्बंधित खबरें