
पिथौरा : प्राचार्य की कार धोते छात्रों का विडियो वायरल, शिक्षा का अधिकार को ठेंगा।
मोहगांव शासकीय हाईस्कूल का एक विडियो वायरल हुआ है। जिसमें स्कूली छात्रो के द्वारा एक चारपहिया वाहन की धुलाई कर रहे है। यह विडियो कब का है, ये तो स्पष्ट नही है। लेकिन जिस कार को स्कूली छात्रो के द्वारा धुलाई किया गया है। वह इसी हाईस्कूल के प्राचार्य जगदीश कुमार का होने का बात सामने आई है। हालांकि शिक्षा का अधिकार अधिनियम में इस तरह की कार्य करवाने की सख्त मनाही है, बाबजूद इसके इस तरह की घटनाएं सामने आना गंभीर सवाल खडे करता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विडियो पिथौरा ब्लाक के मोहगांव संकुल के शासकीय हाईस्कूल का है। जिसमें स्कूल का नाम स्पष्ट दिख रहा है। विडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि स्कूली छात्रो ने स्कूल परिसर में प्राचार्य कक्ष के समक्ष ही कार की धुलाई की है। हैरानी की बात है कि इस घटना का जिक्र उच्चाधिकरियो को जिम्मेदार संकुल समन्वयक एवं संकुल प्रभारी दोनोे ने नही किया है। जानबूझकर छुपा दिया है। यह स्कूल सुर्खियो मे तब आया जब यहां के संकुल समन्वयक ने स्कूली बच्चो को डण्डे से मारा पीटा था।
मामले की जानकारी हाईस्कूल के प्राचार्य जगदीश कुमार से मोबाइल पर ली गई है। जगदीश कुमार ने बताया कि ये चार पहिया वाहन उनका निजी है, लेकिन उन्होने स्कूली छात्रो को इस कार धोने को नही बोला था, ना इस घटना की उनको कोई जानकारी है। विकासखण्ड स्रोत्र केन्द्र समन्वयक नरेश पटेल ने माना कि स्कूली बच्चो से कार धुलवाई गई है, तो ये पूर्णतया गलत है, आगे उन्होने बताया कि मुझे मोहगांव संकुल समन्वयक एवं संकुल प्रभारी ने आज पर्यन्त तक इस मामले की जानकारी नही दिया है। विजय लहरे जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द से इस स्कूली बच्चो से कार धुलाई करवाने के वायरल विडियो के संबंध में चर्चा करने बताया कि मैं अभी हाईकोर्ट जा रहा हूं, मेरे को विडियो भेजिये, तत्काल इस मामले की जांच की जायेगी।