news-details

सिंघोड़ा : महिला RHO से गाली गलौज और छेड़छाड़, सरपंच को बताने पर भी नहीं हुई कार्रवाई तो पहुंची थाने

सिंघोडा थाना क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र समदरहा में पदस्थ महिला RHO से गाली गलौज और छेड़छाड़ के मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी माधव दो सप्ताह से गाली गलौज कर रहा है. वह छेडखानी कर सामान फेंकने की धमकी देता है.

पीड़िता का आरोप है कि उसने मामले की सुचना सरपंच को भी दी थी. लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी. उप स्वस्थ केंद्र में आरोपी ने सरपंच के सामने पीड़िता को अश्लील गालियाँ दी.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी माधव के खिलाफ धारा 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें